
एमसीडी सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी
दिल्ली में एमसीडी के क़रीब एक लाख सफ़ाई कर्मचारियों की हड़ताल का आज पांचवां दिन है। कई इलाकों के कूड़ाघरों के बाहर बिखरा कूड़ा पड़ा है। दिल्ली सरकार और कर्मियों के बीच समझौते के बावज़ूद अकाउंट में पैसे आने के बाद ही हड़ताल ख़त्म करने पर कर्मचारी अड़े हुए हैं।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे से सफाईकर्मियों की मुलाकात के बाद रविवार को जैसे ही हड़ताल खत्म करने का ऐलान हुआ तो लगा कि राजधानी की सड़कों से कूड़ा उठने लगेगा पर हुआ उल्टा। सफाईकर्मियों ने अपने नेता का ही बहिष्कार कर दिया और गुस्सा सड़कों पर पड़े कूड़े को फैलाकर दिखाया।
जिस संजय गहलोत ने यूनियन के बतौर नेता के तौर पर कल मीटिंग के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की थी, अब कर्मचारियों के दबाव में आज वही कह रहे हैं कि तीनों निगमों के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे से सफाईकर्मियों की मुलाकात के बाद रविवार को जैसे ही हड़ताल खत्म करने का ऐलान हुआ तो लगा कि राजधानी की सड़कों से कूड़ा उठने लगेगा पर हुआ उल्टा। सफाईकर्मियों ने अपने नेता का ही बहिष्कार कर दिया और गुस्सा सड़कों पर पड़े कूड़े को फैलाकर दिखाया।
जिस संजय गहलोत ने यूनियन के बतौर नेता के तौर पर कल मीटिंग के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की थी, अब कर्मचारियों के दबाव में आज वही कह रहे हैं कि तीनों निगमों के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं