काम पर लौटे MCD के ड्राइवर, पूर्वी दिल्ली से भी उठने लगा है कूड़ा

काम पर लौटे MCD के ड्राइवर, पूर्वी दिल्ली से भी उठने लगा है कूड़ा

पूर्वी दिल्ली से भी उठ रहा है कूड़ा

नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के निलंबित किए गए 22 ड्राइवरों का निलंबन वापस ले लिया गया है। इसके बाद अब पूर्वी दिल्ली के कूड़ा घरों से भी अब कूड़ा उठने लगा है। एमसीडी के निलंबित और बर्ख़ास्त ड्राइवर फिर बहाल कर दिए गए हैं। पूर्वी दिल्ली छोड़कर पूरी दिल्ली में एमसीडी के सफ़ाई कर्मचारियों की हड़ताल बेअसर साबित हो गई है।

रात से ही कूड़ा उठाने का काम जारी...
साथ ही नौकरी से हटाए गए कॉन्ट्रैक्ट के तीन कर्मचारियों को वापस काम पर बुला लिया गया है जिसके बाद ड्राइवरों ने कल से जारी अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी। बीती रात से ही डंपर कूड़ा उठाने में जुट गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सफाईकर्मियों की हड़ताल का आठवां दिन...
वहीं सफ़ाईकर्मी आज आठवें दिन भी हड़ताल पर हैं। दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली में हड़ताल का ख़ास असर नहीं दिख रहा है हालांकि पूर्वी दिल्ली की सड़कों पर अब भी जहां-तहां कूड़े का ढेर लगा हुआ वैसे तो दिख रहा है लेकिन राहत की बात ये है कि ड्राइवरों की हड़ताल ख़त्म होने के बाद पूर्वी दिल्ली के कूड़ा घरों से भी कूड़ा उठने लगा है।