विज्ञापन
This Article is From May 22, 2020

मायावती ने कांग्रेस पर साधा जोरदार निशाना, ट्वीट कर लिखा- 'दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुखद...'

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच कई राज्यों में फंसे यूपी प्रवासियों को वापस अपने राज्य लौटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सैकड़ों बसें चलाई.

मायावती ने कांग्रेस पर साधा जोरदार निशाना, ट्वीट कर लिखा- 'दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुखद...'
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच कई राज्यों में फंसे यूपी प्रवासियों को वापस अपने राज्य लौटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सैकड़ों बसें चलाई. राजस्थान के कोटा में अभी भी कई छात्र-छात्राएं फंसे हुए हैं और उन्हें वापस बुलाने को लेकर दोनों राज्यों में तल्खी जारी है. इसी मामले पर राजस्थान के कांग्रेस सरकार पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने ट्वीट करके जोरदार हमला बोला है.

मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, ''राजस्थान की कांग्रेसी सरकार द्वारा कोटा से करीब 12000 युवा-युवतियों को वापस उनके घर भेजने पर हुए खर्च के रूप में यूपी सरकार से 36.36 लाख रुपए और देने की जो मांग की है वह उसकी कंगाली व अमानवीयता को प्रदर्शित करता है. दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुखःद.''

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ''लेकिन कांग्रेसी राजस्थान सरकार एक तरफ कोटा से यूपी के छात्रों को अपनी कुछ बसों से वापस भेजने के लिए मनमाना किराया वसूल रही है तो दूसरी तरफ अब प्रवासी मजदूरों को यूपी में उनके घर भेजने के लिए बसों की बात करके जो राजनीतिक खेल कर रही है यह कितना उचित व कितना मानवीय?''

अपने आखिरी ट्वीट में मायावती ने लिखा, ''साथ ही, 'अम्फन' तूफान के ताण्डव से खासकर पश्चिम बंगाल में जो व्यापक तबाही व बर्बादी हुई है वह अति-दुःखद. जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. ऐसे में खासकर केन्द्र सरकार को आगे बढ़कर हर प्रकार से राज्य को वहां के हालात सामान्य बनाने में मदद करनी चाहिए.''

वीडियो: औरेया सड़क हादसे पर BSP सुप्रीमो मायावती ने जताया दुख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com