इलाहाबाद:
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मायावती सरकार और उनके अफसरों को भट्टा पारसौल में हुए रेप मामले में बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ़ माया सरकार की तरफ़ से दायर याचिका खारिज कर दी। इस मामले में सीजएम और सेशन कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था जिसके ख़िलाफ़ माया शासन ने हाईकोर्ट में अपील की थी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने के बजाय सरकार उनके साथ ही खड़ी है और निचली अदालत के फ़ैसले को चुनौती देने वाली याचिका दायर कर रही है। कोर्ट ने राज्य सरकार के इस व्यवहार को अजीब बताया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भट्टा, पारसौल, हाईकोर्ट, माया, याचिका