संकट भरा मई का महीना, अकेले इस महीने में करीब 93 लाख संक्रमित 1.20 लाख की मौत

Covid-19 Cases in May: मई में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वायरस के 88.82 लाख से अधिक मामले सामने आए. मई में महामारी के चलते 1 लाख 17 हजार 247 लोगों ने दम तोड़ा, जो अब तक देश में वायरस से हुई 3.29 लाख मौतों का 35.63 फीसदी है.

संकट भरा मई का महीना, अकेले इस महीने में करीब 93 लाख संक्रमित 1.20 लाख की मौत

India Coronavirus Cases :भारत में रोजाना 2 लाख से कम कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं. 

नई दिल्ली:

भारत में 30 जनवरी 2020 से 2021 में अब तक कोरोना का सबसे बदतर महीना मई (Coronavirus Worst affected Month) साबित हुआ है.  मई में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वायरस के 92. 84 लाख से अधिक मामले सामने आए. यह भारत में अब तक कोरोना संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का करीब 32 फीसदी है.  मई में महामारी के चलते 1 लाख 20 हजार 777 लोगों ने दम तोड़ा, जो अब तक देश में वायरस से हुई 3.29 लाख मौतों का करीब 36 फीसदी है.

राजस्थान में कल से लॉकडाउन में ढील, जानिए कहां मिलेगी छूट और कहां रहेगी पाबंदी

सात मई को 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 4,14,188 मामले सामने आये. जबकि 19 मई को सबसे अधिक 4529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई. रोजाना नए मामले 17 मई से तीन लाख से नीचे रहे और देश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन दो लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं. देश में सर्वाधिक एक्टिव केस 10 मई को 37,45,237 थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 1,27,510 नए केस सामने आए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 18,95,520 रह गई हैं. मंगलवार को 2795 मरीजों की जान गई. स्वस्थ होने वाले की संख्या लगातार 19 वें दिन एक बार फिर नए मामलों से अधिक रही है. पिछले 24 घंटों में 2,55,287 मरीजों ने महामारी को मात दी. अब तक 2,59,47,629 रोगी संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.