विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2011

शहला मसूद हत्याकांड में बीजेपी नेता से होगी पूछताछ

भोपाल: भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शहला महसूद हत्याकांड को लेकर अब बीजेपी के राज्यसभा सदस्य तरुण विजय से पूछताछ होगी। 15 अगस्त को शहला और तरुण विजय की फोन पर बात हुई थी और 16 अगस्त को शहला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शहला उस वक्त अन्ना के समर्थन में रैली करने जा रही थी। बृहस्पतिवार को ही सरकार ने शहला के कातिलों की जानकारी देने वाले को 1 लाख के इनाम की घोषणा की है। हालांकि शहला के पिता को नहीं लगता कि इस मामले से तरुण विजय का कोई लेना-देना है लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह चाहते हैं कि खुद तरुण विजय आगे आएं और सीबीआई जांच के लिए कहें। वहीं तरुण विजय ने कहा कि शहला महसूद को इंसाफ मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि वो शहला से इवेंट मैनेजमेंट के ज़रिए संपर्क में थे। तरुण विजय ने कहा कि 16 अगस्त को उन्होंने अन्ना की गिरफ्तारी को लेकर शहला से बात की थी कि किस तरह से आंदोलन करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शहला मसूद, हत्या बीजपी, नेता, तरुण विजय