विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

कोरोनावायरस : मास्क अनिवार्य होने के बाद हाई लेवल मीटिंग में मास्क पहनकर पहुंचे मंत्री और अधिकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज (गुरुवार) कोरोनावायरस (Coronavirus) के मुद्दे पर बैठक की. स्वास्थ्य मंत्रालय में यह बैठक चली.

कोरोनावायरस : मास्क अनिवार्य होने के बाद हाई लेवल मीटिंग में मास्क पहनकर पहुंचे मंत्री और अधिकारी
बैठक में सभी मंत्री व अधिकारी मास्क पहनकर पहुंचे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज (गुरुवार) कोरोनावायरस (Coronavirus) के मुद्दे पर बैठक की. स्वास्थ्य मंत्रालय में यह बैठक चली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) की अगुवाई में यह GoM की बैठक हुई थी. मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडविया, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, CDS बिपिन रावत और नीति आयोग से बीके पॉल मौजूद रहे. इस बैठक की खास बात यह रही कि कोरोनावायरस से जंग में रणनीति बदलने के बाद पहली बार इस हाई लेवल मीटिंग में सभी मंत्री व अधिकारी मास्क में दिखे. दरअसल अब धीरे-धीरे सभी राज्य सरकारें मास्क को अनिवार्य करती दिख रही हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), उनकी सरकार के मंत्री, उप-राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आज एक बैठक की और मीटिंग में सभी मास्क पहनकर पहुंचे. यह बैठक दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना पर अपनाए जा रहे उपायों की समीक्षा को लेकर थी.

बताते चलें कि बीते दिन दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घर से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. मुंबई में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्रियों ने इससे पहले हुई बैठक में अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की सिफारिश की थी. आज ओडिशा ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. राज्य में अब 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. ओडिशा ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है. उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों ने भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कही है. फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसपर अंतिम फैसला लेंगे.

गौरतलब है कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 83,000 से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 14 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5734 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 166 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 473 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. 14 अप्रैल को यह लॉकडाउन खत्म हो रहा है. कई राज्य सरकारें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखने की तैयारी कर रही हैं.

VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com