विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

राजौरी में पाक फायरिंग में शहीद जवान सुदीश कुमार का अंतिम संस्कार आज

राजौरी में पाक फायरिंग में शहीद जवान सुदीश कुमार का अंतिम संस्कार आज
शहीद जवान सुदीश कुमार
नई दिल्ली: राजौरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात जवान सुदीश कुमार की मौत पाकिस्तान की ओर से चली गोलाबारी में हो गई. पाकिस्तान सेना ने यह फायरिंग बिना किसी उकसावे की थी. शाम करीब साढ़े चार बजे पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया.

छोटे हथियारों से की गई फायरिंग में सुदीश जवान की मौत हो गई  थी. 24 साल के सुदीश कुमार उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाला थे. सुदीश अपने पीछे पत्नी को छोड़ गए हैं. सुदीश को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

सरहद पर तैनात सेना के जवानों ने इस फायरिंग का मुंहतोड़ जबाब दिया. भारतीय सेना की ओर से की गई गोलाबारी में पाकिस्तानी सैनिकों का क्या नुकसान हुआ इसकी कोई खबर नहीं है.

इससे पहले सुबह साढ़े चार बजे से सुबह आठ बजे तक राजौरी के ही नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने चार जगहों पर भारतीय सेना की पोस्ट को निशाना बनाकर फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग से कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन सरहद पर रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं. यहां भी सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सेना के फायरिंग का करारा जबाब दिया.

आपको ये बता दें कि 28-29 सितंबर को एलओसी पार आतंकियों के लॉन्चिग पैड्स पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया है. तब से लेकर अब पाकिस्तान करीब 27 दफा सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, एलओसी, सीमापार फायरिंग, सुदीश कुमार, भारतीय सेना, India, Pakistan, LoC, Cross Border Firing, Indian Army