नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट में आज इटली सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होनी है। यह अर्जी इटली के दो सुरक्षाकर्मियों के सिलसिले में दी गई है, जो फिलहाल केरल पुलिस की हिरासत में हैं। दोनों पर केरल के दो मछुआरों की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
इस याचिका में दोनों सुरक्षाकर्मियों को इटली को सौंपने की अपील की गई है। दोनों सुरक्षाकर्मी इटली के एक मालवाहक जहाज पर तैनात थे और उन्होंने केरल तट के पास समुद्र में भारतीय मछुआरों को लुटेरा समझकर उन पर गोलियां चला दी थीं, जिसमें दो मछुआरों की मौत हो गई थी।
इस याचिका में दोनों सुरक्षाकर्मियों को इटली को सौंपने की अपील की गई है। दोनों सुरक्षाकर्मी इटली के एक मालवाहक जहाज पर तैनात थे और उन्होंने केरल तट के पास समुद्र में भारतीय मछुआरों को लुटेरा समझकर उन पर गोलियां चला दी थीं, जिसमें दो मछुआरों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं