विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2013

बिहार में माओवादियों ने आठ मजदूरों को अगवा किया

जमुई: बिहार के जमुई जिले के खरा थाना अंतर्गत बादलडीह गांव के समीप किऊल नदी पर एक पुल के निर्माण कार्य में लगे आठ मजदूरों का शनिवार रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते द्वारा अपहरण कर लिए जाने की खबर है।

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि खरा थाना अंतर्गत बादलडीह गांव के समीप नवादा-जमुई मांग पर पुल निर्माण कार्य में लगे आठ मजदूरों के अगवा किए जाने की प्रारंभिक सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है।

अगवा किए गए मजदूरों में बादलडीह गांव निवासी सुबोध पांडे, दलसिंहसराय निवासी उमेश सिंह, लखेंद्र राय एवं विकास सिंह और राघोपुर के प्यासी गांव निवासी राजीव, नवल राय, राजकुमार राय और विद्या राय शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों का अपहरण लेवी को लेकर किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माओवादी, मजदूरों का अपहरण, बिहार, Maoists, Maoists Abduct Labourers, Bihar