यह ख़बर 27 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बिहार में माओवादियों ने आठ मजदूरों को अगवा किया

खास बातें

  • जमुई जिले के खरा थाना अंतर्गत बादलडीह गांव के समीप किऊल नदी पर एक पुल के निर्माण कार्य में लगे आठ मजदूरों का शनिवार रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते द्वारा अपहरण कर लिए जाने की खबर है।
जमुई:

बिहार के जमुई जिले के खरा थाना अंतर्गत बादलडीह गांव के समीप किऊल नदी पर एक पुल के निर्माण कार्य में लगे आठ मजदूरों का शनिवार रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते द्वारा अपहरण कर लिए जाने की खबर है।

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि खरा थाना अंतर्गत बादलडीह गांव के समीप नवादा-जमुई मांग पर पुल निर्माण कार्य में लगे आठ मजदूरों के अगवा किए जाने की प्रारंभिक सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगवा किए गए मजदूरों में बादलडीह गांव निवासी सुबोध पांडे, दलसिंहसराय निवासी उमेश सिंह, लखेंद्र राय एवं विकास सिंह और राघोपुर के प्यासी गांव निवासी राजीव, नवल राय, राजकुमार राय और विद्या राय शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों का अपहरण लेवी को लेकर किया गया है।