माओवादियों ने गुरुवार को बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में एक वाहन को विस्फोट करके उड़ा दिया जिससे उसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई।
पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने बताया कि घटना पथरा गांव की है। माओवादियों ने यहां केन बम की मदद से वाहन में विस्फोट किया जिससे उसमें सवार जिला परिषद सदस्य ऊषा देवी के पति सुशील पांडेय समेत सात लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों ने वाहन पर उस समय निशाना साधा जब इसमें सवार लोग पांडेय के पैतृक गांव पिसाई जा रहे थे।
अभयानंद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी माओवादियों के खिलाफ धरपकड़ और तलाशी अभियान शुरू करने के लिए अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि अन्य मृतकों की पहचान करने के लिए प्रयास जारी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं