विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा पर पुलिस के काफिले पर माओवादियों का हमला, चार की मौत

ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा पर पुलिस के काफिले पर माओवादियों का हमला, चार की मौत
ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सीमा के पास माओवादियों ने एक पुलिस काफिले पर हमला कर दिया
भुवनेश्वर: ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सीमा के पास माओवादियों के हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों का एक जत्था ट्रेनिंग के लिए कोरापुट से कटक जा रहा था. पुलिसकर्मियों को ले जा रही मिनी बस जब सुनकी-सालूर हाइवे पर मोगरगुमा गांव के पास पहुंची, तभी माओवादियों ने आईडी ब्लास्ट कर दिया. इस बस में 12 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक सवार थे. धमाका इतना जोरदार था कि हाइवे पर 7 फीट गहरा गड्ढा बन गया.

इस इलाके में माओवादियों का आतंक कम होता दिख रहा था, क्योंकि उनमें से कई सरकार के शांति पहलों को स्वीकार कर मुख्यधारा में लौट आए. पिछले साल तक कम से कम 26 बड़े माओवादियों के अलावा करीब 700 अन्य नक्सलियों ने सरकार के समक्ष सरेंडर कर दिया था. अक्टूबर में ओडिशा में माओवादियों को सबसे तगड़ा झटका लगा था, जब एक सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में उनके 27 सदस्य मारे गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा पर पुलिस के काफिले पर माओवादियों का हमला, चार की मौत
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com