
बीजेपी और योगी कैबिनेट छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य अब कुशीनगर के पडरौना विधानसभा सीट से नहीं बल्कि फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे. मौर्य पडरौना से पिछले 15 सालों से विधायक हैं. इसको लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है और कहा है कि हार के डर से उन्होंने सीट छोड़ी है. दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर 5 साल बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (सपा विधायक) एक नए स्वामी का चयन करते हैं, लेकिन अब इन मुश्किलों में वह अपनी सीट से चुनाव लड़ने को भी तैयार नहीं हैं.
After every 5 years, Swami Prasad Maurya (SP MLA) selects a new swami, but now with such difficulty, he's not even ready to contest from his own seat. What must've been the need to run away from Padrauna? He was afraid of defeat, after all: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/tpct4bj6qZ
— ANI (@ANI) February 2, 2022
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि पडरौना से भागने की क्या जरूरत रही होगी? आखिरी उन्हें हार का डर है. हार के डर से बहुत से लोगों अपनी सीटों को छोड़ देते हैं. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से भाग गए. अखिलेश यादव ने भी अपनी सीट छोड़ दी और अब स्वामी प्रसाद मौर्य भाग रहे हैं. उनकी हार पक्की है.
The fear of defeat makes a lot of people get rid of their seats. Rahul Gandhi ran away from Lok Sabha, Amethi. Akhilesh Yadav left his seat, now Swami Prasad Maurya is running away. His defeat is assured: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/ZZIE7ZFdqg
— ANI (@ANI) February 2, 2022
'पार्टी ने कहा, तब भी नहीं करूंगी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रचार': BJP सांसद बोलीं
उधर, हाल ही में बीजेपी में आए पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह के डर से सीट बदलने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं. मुझे अखिलेश यादव ने कहा फ़ाज़िलनगर लड़ना है. आरपीएन सिंह मेरे सामने कुछ भी नहीं हैं. पडरौना से सपा जिसे टिकट देगी वो आरपीएन सिंह को हराएगा. मैं आरपीएन जहां से लड़ेंगे, उनके ख़िलाफ़ प्रचार करूंगा. बीजेपी ख़ुद घबराई हुई है, इसलिए केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतार रही है. पल्लवी पटेल को हमने केशव मौर्य के सामने उतारा है. बीजेपी डाल डाल तो हम पाथ पाथ हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के किस नेता को कहा 'पिद्दी' और क्यों नहीं लड़ रहे हैं पडरौना से चुनाव?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं