विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2022

हार के डर से बहुत से लोगों ने अपनी सीट छोड़ी, अब स्वामी प्रसाद मौर्य भी भाग रहे : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर 5 साल बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (सपा विधायक) एक नए स्वामी का चयन करते हैं, लेकिन अब इन मुश्किलों में वह अपनी सीट से चुनाव लड़ने को भी तैयार नहीं हैं. पडरौना से भागने की क्या जरूरत रही होगी?

हार के डर से बहुत से लोगों ने अपनी सीट छोड़ी, अब स्वामी प्रसाद मौर्य भी भाग रहे : अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर 5 साल बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (सपा विधायक) एक नए स्वामी का चयन करते हैं
नई दिल्ली:

बीजेपी और योगी कैबिनेट छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य अब कुशीनगर के पडरौना विधानसभा सीट से नहीं बल्कि फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे. मौर्य पडरौना से पिछले 15 सालों से विधायक हैं. इसको लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है और कहा है कि हार के डर से उन्होंने सीट छोड़ी है. दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर 5 साल बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (सपा विधायक) एक नए स्वामी का चयन करते हैं, लेकिन अब इन मुश्किलों में वह अपनी सीट से चुनाव लड़ने को भी तैयार नहीं हैं. 

सपा ने बदली रणनीति: पडरौना से नहीं, फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, अनुप्रिया पटेल की बहन को केशव मौर्य के खिलाफ उतारा

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि पडरौना से भागने की क्या जरूरत रही होगी? आखिरी उन्हें हार का डर है. हार के डर से बहुत से लोगों अपनी सीटों को छोड़ देते हैं. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से भाग गए. अखिलेश यादव ने भी अपनी सीट छोड़ दी और अब स्वामी प्रसाद मौर्य भाग रहे हैं. उनकी हार पक्की है.

'पार्टी ने कहा, तब भी नहीं करूंगी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रचार': BJP सांसद बोलीं

उधर, हाल ही में बीजेपी में आए पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह के डर से सीट बदलने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं. मुझे अखिलेश यादव ने कहा फ़ाज़िलनगर लड़ना है. आरपीएन सिंह मेरे सामने कुछ भी नहीं हैं. पडरौना से सपा जिसे टिकट देगी वो आरपीएन सिंह को हराएगा. मैं आरपीएन जहां से लड़ेंगे, उनके ख़िलाफ़ प्रचार करूंगा. बीजेपी ख़ुद घबराई हुई है, इसलिए केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतार रही है. पल्लवी पटेल को हमने केशव मौर्य के सामने उतारा है. बीजेपी डाल डाल तो हम पाथ पाथ हैं. 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के किस नेता को कहा 'पिद्दी' और क्यों नहीं लड़ रहे हैं पडरौना से चुनाव?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: