विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2012

मनमोहन, सोनिया और राहुल ने दी प्रणब को बधाई

नई दिल्ली: प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति चुनाव की जीत के लिए जादुई आंकड़ा पार होने की घोषणा के कुछ समय बाद ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने प्रणब दा को उन्हें उनके मौजूदा 13 तालकटोरा रोड स्थित आवास पर जाकर बधाई दी।

प्रधानमंत्री करीब साढ़े शाम पांच बजे मुखर्जी के आवास पर पहुंचे। इससे कुछ ही मिनट पहले सोनिया और राहुल ने प्रणब दा को देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर निर्वाचित होने के लिए बधाई दी।

इसी बीच, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी उनके आवास पर पहुंची।

मुखर्जी को बधाई देकर सोनिया और मनमोहन करीब 15 मिनट बाद वहां से रवाना हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manmohan Singh, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Pranab Mukherjee, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रणब मुखर्जी