New Delhi:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार एक बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है और इससे निपटने के लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करने की जरूरत है। अन्ना हजारे को मिले अपार जन समर्थन के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार एक बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। उन्होंने कहा, सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करना चाहिए और भ्रष्टाचार से निपटने के रास्ते तलाशने चाहिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने बांग्लादेश दौरे को भावुक दौरा करार दिया। ढाका से स्वदेश लौटते समय विशेष विमान में सिंह ने संवाददाताओं से कहा, मेरे लिए बांग्लादेश जाना हमेशा भावुक कर देने वाला दौरा रहा है। 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद मैं तत्कालीन प्रधानमंत्री के कहने पर बांग्लादेश गया था। मुझे वहां आर्थिक प्रगति की दिशा में काम करने के लिए भेजा गया था। उन्होंने कहा, मैंने उस वक्त बांग्लादेश के योजना आयोग के प्रमुख नुरुल इस्लाम के साथ काम किया और उस दौरान आर्थिक कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भ्रष्टाचार, मनमोहन सिंह, बांग्लादेश दौरा