जोरहाट (असम):
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार असम एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र की विशेष आवश्यकताओं को लेकर हमेशा सचेत रही है। मनमोहन ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन के आधारशिला समारोह में कहा, पूर्वोत्तर का विकास हमेशा सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार रहा है और हमने इस संबंध में बहुत सी परियोजनाएं कार्यान्वित की हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि बाढ़ और मजौली द्वीप तथा रोहमोरिया क्षेत्र में भू-क्षरण रोकने के लिए चल रहा काम अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि बोंगईगांव ताप विद्युत केंद्र के जल्द शुरू होने की संभावना है और असम गैस क्रैकर परियोजना एक अन्य महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे सरकार जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं