
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने हिमाचल प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार केजरीवाल मॉडल की कॉपी कर रही है. उन्होंने कहा, आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वो 150 यूनिट बिजली, पानी और बस का किराया फ्री कर रही है. उन्होंने कहा- ये भाजपा के मन में हार का खौफ है. उनके अनुसार -भाजपा की 18 जगह सरकारें हैं, वो हर जगह फ्री का विरोध करते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में चुनाव आया तो केजरीवाल मॉडल की कॉपी कर रही है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी तो केजरीवाल जी ने सिर्फ मंडी में एक रोड शो किया है और इतना खौफ, बाकी 18 राज्यों में क्यों नहीं करते ?
उन्होंने कहा, जनता जानती है कि भाजपा सस्ती बिजली देने के पक्ष में नहीं है. आप सोचिए कि केजरीवाल जी के एक रोड शो से इतना फायदा हो गया तो सरकार बनने से कितना फायदा होगा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये घोषणा भाजपा का एक छलावा है, उन्होंने चुनाव के डर से आधी अधूरी योजना बोली है, इनका फ्री या सस्ते में करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा- मैं हिमाचल की जनता से कहूंगा कि इनके झांसे में मत आना, आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बारे में बाताते हुए मनीष सिसोदियाने कहा कि हमने स्कूलों के लिए गाइडलाइंस बनाई है और स्कूलों को कहा है कि जहां मामला आए उस विंग या क्लासेज को ही बंद कर दें, पूरे स्कूल को बंद करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ये हम 20 अप्रैल को DDMA की बैठक में रिव्यू करेंगे.
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा हिमाचल में पूरी तरह से बिखर चुकी है. सिसोदिया ने दावा किया है कि कुछ दिन में हिमाचल के एक हजार से अधिक जिले व ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता आप में शामिल होने जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें भाजपा से उम्मीद नहीं है कि वह हिमाचल की तरक्की के लिए कुछ कर पाएगी. मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा हिमाचल में पूरी तरह से बिखर चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं