विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

दिल्ली सरकार में रेफेरेंडम पर विचार चल रहा है : मनीष सिसोदिया

दिल्ली सरकार में रेफेरेंडम पर विचार चल रहा है : मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना कि दिल्ली ही नहीं, देशभर से लोग चाहते हैं कि दिल्ली पूर्ण राज्य बने, दिल्ली साफसुथरी हो, करप्शन मुक्त हो और पूरे देश के लिए नज़ीर बने।

सिसोदिया ने कहा कि सरकार में सभी विकल्पों पर विचार चल रहा है। रेफेरेंडम कौन करेगा, कैसे करेगा इस पर बहुत से विकल्पों पर विचार हो रहा है। जब कोई ठोस प्लान इस पर बन जाएगा तो उसके बारे में सरकार बताएगी।

सर्वे करने वाली एजेंसी-सी वोटर के ताज़ा अनुमान पर एनडीटीवी से बात करते हुए सिसोदिया ने विरोधियों को नाम लिए बिना आड़े हाथ लिया। सिसोदिया ने कहा कि जिन लोगों ने खुद को सबसे बुद्धिमान सिद्ध कर रखा है वे जैसे ही रेफेरेंडम की बात आती है तो घबरा जाते हैं कि कि ये कैसे होगा, हम जनता की राय से डरते क्यों हैं? जनता हम कमरे में बैठने वालों से ज़्यादा समझदार है।

जनमत संग्रह पर क्या कोई कानूनी अड़चन या क्या संविधान में ऐसा कोई प्रावधान है क्या? के बारे में पूछे जाने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे ऊपर जनता की राय होती है। संविधान के दायरे से बाहर कुछ नहीं हो सकता। संविधान के दायरे में लोगों की राय आए, इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, मनीष सिसोदिया, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, दिल्ली में जनमत संग्रह, Manish Sisodia, Delhi, Delhi Referendum, Delhi Government