विज्ञापन
This Article is From May 28, 2011

मणिपुर में बम विस्फोट, तीन घायल

इम्फाल: मणिपुर के इम्फाल वेस्ट जिले में शनिवार को खेल स्टेडियम परिसर में एक बम विस्फोट हुआ, जिससे एक बच्चे सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुमान लैमपक स्टेडियम परिसर में खड़ी एक कार में बम लगाया गया था, जो सुबह करीब नौ बज कर 45 मिनट पर फट गया। इस विस्फोट में 10 साल के एक बच्चे सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। ये लोग स्टेडियम परिसर में घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह विस्फोट पहाड़ी क्षेत्र में स्थित पंचायत जैसे स्वायत्तशासी जिला परिषद (एडीसी) के कार्यालय के समीप हुआ। स्वायत्तशासी जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव कुछ माह पहले ही हुआ था। सूत्रों ने बताया कि अब तक किसी भी व्यक्ति या समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। कुछ पहाड़ी संगठनों ने स्वायत्तशासी जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव का यह कहते हुए विरोध किया था कि पहाड़ी इलाकों को संविधान की छठी अनुसूची के प्रावधानों के तहत रखा जाना चाहिए। लेकिन मणिपुर सरकार ने इसके विरोध में कहा था कि स्वायत्तशासी जिला परिषद ने अपने सदस्यों को पर्याप्त अधिकार दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बम विस्फोट, मणिपुर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com