हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बस खाई में गिरी, 18 की मौत

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बस खाई में गिरी, 18 की मौत

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

शिमला:

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में मंगलवार को एक निजी बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना नथपा के समीप उस समय हुई, जब बस रेकोंग पेओ से रामपुर कस्बे की ओर जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ ने फोन पर बताया कि शिमला से लगभग 180 किमी दूर बस सड़क से नीचे फिसल गई। घटना में 15 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और तीन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घायलों को भावनगर और रामपुर के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। अधिकांश मृतक किन्नौर और शिमला जिलों के थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किन्नौर के उपायुक्त नरेश नाथ ने कहा कि बचाव और राहत कार्यों के लिए पुलिस और होम गार्ड्स के अतिरिक्त सेना और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारण से मदद मांगी गई। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की अदालती जांच-पड़ताल के आदेश दिए हैं।