विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2014

खुद को छोटा राजन बता रहे शख्स ने फोन पर कहा, 'क्या मैं भूत बोल रहा हूं?'

खुद को छोटा राजन बता रहे शख्स ने फोन पर कहा, 'क्या मैं भूत बोल रहा हूं?'
फाइल फोटो
मुंबई:

इस पूरे हफ्ते कई मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि गैंगस्टर छोटा राजन सख्त बीमार है और विदेश के एक अस्पताल में भर्ती है। वहीं कुछ रिपोर्ट में बताया गया कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई। लेकिन शुक्रवार के दिन खुद को छोटा राजन बता रहे एक सख्स ने एनडीटीवी संवाददाता सुनिल सिंह को फोन किया और बताया कि वह पूरी तरह से ठीक और स्वस्थ्य है।

फोन पर बात करते हुए उनसे खुद के गंभीर रूप से बीमार होने या मारे जाने की खबरों को गलत करार दिया। उसने हसते हुए फोन पर कहा, क्या मैं भूत बात कर रहा हूं? वे कह रहे हैं, मेरी किडनी खराब हो गई है। मैं गंभीर रूप से बीमार हूं, मैं मर रहा हूं। मुझे नहीं पता।'

गौरतलब है कि राजन पर भारत में हत्या, जबरन उगाही और तस्करी जैसे कई आरोप है। उसे अंडरवर्ल्ड डॉल दाऊद इब्राहीम के कट्टर प्रतिद्वंद्वि के तौर पर देखा जाता है।

छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे है। 80 के दशक में वह फिल्मों की टिकट ब्लैक करता था। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद वह अंडरवर्ल्ड के एक गिरोह से जुड़ गया और जल्द ही दाऊद के साथ काम करने लगा। मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोट के बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे। इस विस्फोट में दाऊद मुख्य आरोपी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजन 80 के दशक के अंत में देश से बाहर चला गया था और अब वह मुख्य रूप से वहां रियल इस्टेट के व्यापार में शामिल है।

एनडीटीवी ने राजन से हुई बात को रिकार्ड किया है। इसकी आवाज राजन के आवाज से मेल खाती है। हालांकि एनडीटीवी इस बात की पुष्टि नहीं करता कि फोन पर मौजूद शख्स राजन ही था, या कोई उसकी आवाज की नकल कर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छोटा राजन, गैंगस्टर छोटा राजन