दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने फरीदाबाद के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने फोन कर पुलिस को इंडिया गेट (India Gate) पर जल्द ही बम फटने की झूठी खबर दी. इस शख्स ने फोन करके पुलिस को सूचना दी थी कि इंडिया गेट पर बम फटने वाला है जब इस हॉक्स कॉल (Hoax Call) करने वाले को पुलिस ने पकड़ा उसने बताया कि शादी नहीं होने से वह परेशान था इसलिए उसने झूठी कॉल कर दी.
डीसीपी नई दिल्ली ईश सिंघल के मुताबिक, 15 जून को दोपहर 1:47 बजे तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि अगले 5 मिनट में इंडिया गेट पर बम ब्लास्ट होगा. सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए पुलिस के तमाम अधिकारी तुरंत इंडिया गेट पहुंच गए. बम स्क्वॉड को बुलाकर पूरे इंडिया गेट की जांच की गई लेकिन वहां से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ.
इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि जिस मोबाइल नम्बर से फोन आया था वह दिल्ली के गोविन्दपुरी इलाके के एक पते पर लिया गया है. जब पुलिस उस घर में पहुंची तो पता चला कि जिस शख्स का नम्बर है वो कई महीने पहले ही मकान छोड़ चुका है. फिर पता चला कि नम्बर की लोकेशन फरीदाबाद की आ रही है. आखिरकार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी राकेश मेहता को 16 जून की सुबह पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मजदूरी करता है और फरीदाबाद में अपनी मां और 2 भाइयों के साथ रहता है. उसकी उम्र 40 साल हो गई है लेकिन शादी अब तक नहीं हुई है] इसलिए शराब के नशे में उसने शादी न होने से परेशान होकर ये हॉक्स कॉल कर दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं