विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2019

इस शख्स ने बीजेपी सांसद हंसराज हंस के ऑफिस के बाहर चलाईं गोलियां, देखें VIDEO

दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार को बीजेपी सांसद हंसराज हंस के दफ्तर के बाहर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो-तीन गोलियां चलायीं.

इस शख्स ने बीजेपी सांसद हंसराज हंस के ऑफिस के बाहर चलाईं गोलियां, देखें VIDEO
सीसीटीवी में कैद हुई शख्स की पूरी हरकत
नई दिल्ली:

दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार को बीजेपी सांसद हंसराज हंस के दफ्तर के बाहर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो-तीन गोलियां चलायीं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार इस घटना के CCTV फुटेज में भगवा कुर्ता और सफेद पायजामा पहना एक व्यक्ति सांसद के कार्यालय के बाहर गोलियां चलाता हुआ नजर आ रहा है. उसकी उम्र 50 के आसपास जान पड़ती है. 

पुलिस के मुताबिक संदेह है कि वह व्यक्ति घटना के वक्त नशे की हालत में था. उसने गोलियां चलाने से पहले वहां बखेड़ा किया और गाली-गलौज की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने दो-तीन गोलियां चलायीं जिनमें एक कार्यालय के शीशे के दरवाजे में लगी. उस वक्त कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा चुका है. 


Video: कब और कैसे बनेगी महाराष्ट्र में सरकार?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com