दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार को बीजेपी सांसद हंसराज हंस के दफ्तर के बाहर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो-तीन गोलियां चलायीं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार इस घटना के CCTV फुटेज में भगवा कुर्ता और सफेद पायजामा पहना एक व्यक्ति सांसद के कार्यालय के बाहर गोलियां चलाता हुआ नजर आ रहा है. उसकी उम्र 50 के आसपास जान पड़ती है.
#WATCH Delhi: A 51-year-old, Rameshwar Pehalwan fired 2 shots outside the office of BJP MP Hans Raj Hans in Rohini, today. He was arrested later. A case has been registered under section 336 and 427 of the Indian Penal Code (IPC). pic.twitter.com/SJfBLnOWzK
— ANI (@ANI) November 4, 2019
पुलिस के मुताबिक संदेह है कि वह व्यक्ति घटना के वक्त नशे की हालत में था. उसने गोलियां चलाने से पहले वहां बखेड़ा किया और गाली-गलौज की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने दो-तीन गोलियां चलायीं जिनमें एक कार्यालय के शीशे के दरवाजे में लगी. उस वक्त कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा चुका है.
Video: कब और कैसे बनेगी महाराष्ट्र में सरकार?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं