दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि मृतक गौतम अपने परिवार के साथ गौतमपुरी में रहता था और मंगलवार को वह अपने निजी काम के लिए निजामुद्दीन इलाके में गया था. वहां प्यास लगने पर वह एक दरगाह में पानी पीने के लिए चला गया, दरगाह का केयर टेकर महताब दरगाह के पास ही बैटरी चार्ज की दुकान चलाता है, उसका मोबाइल चोरी हो गया. इस बीच गौतम पानी पीकर दरगाह से बाहर निकला तो मेहताब ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए गौतम को पकड़ लिया और उसे एक ई- रिक्शा से बांधकर लोहे और प्लास्टिक की रॉड से गौतम की पिटाई शुरू कर दी और तब तक उसे मारता रहा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. इसके बाद वो फरार हो गया,पुलिस ने आरोपी को 1 घंटे के अंदर सराय काले खां इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं