विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2011

पीएम के साथ बांग्लादेश यात्रा पर नहीं जा रहीं ममता

कोलकाता: प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री की बांग्लादेश यात्रा के दौरान उनके साथ जाने का इरादा बदल दिया है। ममता संभवत: तीस्ता नदी के पानी की भागीदारी संबंधी संधि के अंतिम मसौदे को लेकर नाखुश हैं और इसके चलते उन्होंने यह फैसला किया है। ममता से पूछा गया कि क्या वह बांग्लादेश जा रही हैं, इस पर उन्होंने कहा, मैं नहीं जा रही हूं। बहरहाल, उन्होंने बांग्लादेश नहीं जाने के अपने फैसले के बारे में कोई कारण नहीं बताया। ममता और बांग्लादेश की सीमा से लगने वाले चार अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री की छह सितंबर से शुरू होने वाली उनकी यात्रा में उनके साथ जाना था। ममता प्रधानमंत्री के काफिले के साथ नहीं जाकर कोलकाता से सीधे ढाका जाने वाली थीं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन ने 31 अगस्त को ममता से मुलाकात करके उन्हें उन द्विपक्षीय मुद्दों के बारे में जानकारी दी थी, जिनपर प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान चर्चा होनी थी। समझा जा रहा है कि ममता इस संधि के संशोधित अंतिम मसौदे को लेकर नाखुश हैं, जिसके तहत तीस्ता नदी का ज्यादा पानी बांग्लादेश को मिलने वाला है। ममता का मानना है कि इस कदम से प. बंगाल के हितों को नुकसान पहुंचेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम, बांग्लादेश, यात्रा, ममता