Kolkata:
नक्सलियों को हथियार डालने के लिए दी गई ममता बनर्जी की डेडलाइन आज खत्म हो रही है। नक्सलियों ने आज 24 घंटे का बंद बुलाया है। इसे देखते हुए जंगलमहल इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा बल के जवान पश्चिमी मिदनापुर, बांकुड़ा और पुरुलिया के जंगली इलाकों में भी मोटरसाइकिल से गश्त लगा रहे हैं। इधर, लालगढ़, पश्चिम मिदनापुर के बेलपहाड़ी में माओवादियों ने पोस्टर लगाकर तृणमूल कांग्रेस के बहिष्कार का आह्वान किया है। पोस्टर में तृणमूल कांग्रेस को जनता का विरोधी बताते हुए उसे हराने को कहा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नक्सली, ममता बनर्जी, डेडलाइन