Kolkata:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नया ग्राम और झारग्राम में जनसभा करने जा रही हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में इस रैली को ममता की ओर से इलाके में शांति बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता का ये इन नक्सल प्रभावित इलाकों का दूसरा दौरा है। इससे पहले ममता नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील कर चुकी हैं और उनके पुनर्वास की पेशकश भी कर चुकी है। ममता का कहना है कि जैसे ही नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ेंगे, उस इलाके से ज्वाइंट सिक्युरिटी फोर्सेस को हटा लिया जाएगा, लेकिन नक्सलियों के एक तबके को अब भी एक महीने के सीजफायर के प्रस्ताव पर ममता से जवाब का इंतजार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री, नक्सली, माओवादी