कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी आधिकारिक उम्र से पांच वर्ष छोटी हैं।
ममता ने हाल ही में प्रकाशित अपने संस्मरण ‘माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरिज’ में बताया कि उनके पिता द्वारा खरीदे गए फर्जी प्रमाणपत्र से कैसे उनकी उम्र पांच वर्ष बढ़ गई जिससे उन्हें स्कूल परित्याग परीक्षा देने में मदद मिली।
इस संस्मरण में उन्होंने अपनी उम्र के बारे में सचाई का खुलासा किया। अभी तक उनकी उम्र 57 वर्ष मानी जाती है।
ममता ने लिखा, ‘जब मैंने अंतिम स्कूली परीक्षा दी, उस समय मेरी उम्र 15 वर्ष भी नहीं थी। और कम उम्र होने की वजह से मुझे परीक्षा देने के अयोग्य ठहरा दिया जाता। इसलिए इस समस्या से निपटने के लिए मेरे पिता ने काल्पिनक उम्र और जन्मतिथि दी।’ उन्होंने कहा, ‘इसके परिणामस्वरूप मेरी नयी जन्मतिथि हुई और वास्तविक उम्र में पांच वर्ष बढ़ गए।’ ममता की मां उनका जन्मदिन प्रतिवर्ष दुर्गापूजा के दौरान अष्टमी को मनाती थी और इस दिन चावल का विशेष पकवान पकाया जाता था।
लोकसभा की वेबसाइट पर उनका जन्मदिन पांच जनवरी 1955 दर्शाया गया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे स्कूल के प्रमाणपत्र में गलत जन्मतिथि है लेकिन यह कानूनी रूप से वैध दस्तावेज है।’
ममता ने हाल ही में प्रकाशित अपने संस्मरण ‘माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरिज’ में बताया कि उनके पिता द्वारा खरीदे गए फर्जी प्रमाणपत्र से कैसे उनकी उम्र पांच वर्ष बढ़ गई जिससे उन्हें स्कूल परित्याग परीक्षा देने में मदद मिली।
इस संस्मरण में उन्होंने अपनी उम्र के बारे में सचाई का खुलासा किया। अभी तक उनकी उम्र 57 वर्ष मानी जाती है।
ममता ने लिखा, ‘जब मैंने अंतिम स्कूली परीक्षा दी, उस समय मेरी उम्र 15 वर्ष भी नहीं थी। और कम उम्र होने की वजह से मुझे परीक्षा देने के अयोग्य ठहरा दिया जाता। इसलिए इस समस्या से निपटने के लिए मेरे पिता ने काल्पिनक उम्र और जन्मतिथि दी।’ उन्होंने कहा, ‘इसके परिणामस्वरूप मेरी नयी जन्मतिथि हुई और वास्तविक उम्र में पांच वर्ष बढ़ गए।’ ममता की मां उनका जन्मदिन प्रतिवर्ष दुर्गापूजा के दौरान अष्टमी को मनाती थी और इस दिन चावल का विशेष पकवान पकाया जाता था।
लोकसभा की वेबसाइट पर उनका जन्मदिन पांच जनवरी 1955 दर्शाया गया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे स्कूल के प्रमाणपत्र में गलत जन्मतिथि है लेकिन यह कानूनी रूप से वैध दस्तावेज है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं