कोलकाता:
शारदा घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर पार्टी नेताओं के एक तबके के विरोध का सामना कर रहे तृणमूल कांग्रेस सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में पूर्वाग्रह-रहित जांच का समर्थन करेंगी।
अभिषेक ने कहा, 'यदि शारदा घोटाले की पूर्वाग्रह-रहित जांच हो तो ममता बनर्जी इसका समर्थन करेंगी।' उन्होंने कहा कि न तो मुख्यमंत्री और न ही तृणमूल कांग्रेस घोटाले की निष्पक्ष जांच में आड़े आएंगी।
अभिषेक ने कहा, 'शारदा घोटाले की निष्पक्ष जांच हो और यदि आप किसी को दोषी साबित कर सकें तो मैं जिम्मेदारी लेते हुए कह रहा हूं कि न तो ममता बनर्जी और न ही तृणमूल कांग्रेस उस शख्स का समर्थन करेंगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं