विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2021

'चुनाव में ही आती है गंगा की याद', पीएम मोदी पर ममता बनर्जी का तंज

उन्होंने कहा, “वह वोट पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वह उत्तराखंड गए और तपस्या की. हमें इसपर कोई आपत्ति नहीं है. वह जो चाहे करें. उन्हें जो वह चाहते हैं उसे करने की आजादी है लेकिन आप पूरे साल कहां रहते हैं?”

'चुनाव में ही आती है गंगा की याद', पीएम मोदी पर ममता बनर्जी का तंज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पणजी:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा नदी को केवल चुनावों के दौरान वोट पाने के लिए याद करते हैं. बनर्जी ने यह बात मोदी द्वारा वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम (केवीडी) का उद्घाटन करने से पहले पवित्र नदी में डुबकी लगाए जाने के एक दिन बाद कही. अपनी दो दिवसीय गोवा यात्रा के अंतिम दिन उत्तरी गोवा के अस्नोरा गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री वोट पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और उन्होंने उत्तराखंड में तपस्या (ध्यान) करने के उनके दौरे की याद दिलाई.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने गंगा नदी को 'कोविड-19 मृतकों के लावारिस शवों को फेंककर अशुद्ध कर दिया.” बनर्जी ने कहा कि कुंभ की तरह गंगासागर मेले में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के गंगासागर में करीब 23 लाख लोग आते हैं.

उन्होंने विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के केवीडी के उद्घाटन के लिए सोमवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के प्रधानमंत्री के दौरे की तरफ स्पष्ट रूप से इशारा करते हुए कहा, “लेकिन, हम गंगा नदी की पूजा सिर्फ चुनावों के समय पर नहीं करते हैं. चुनाव के वक्त, मोदी जी गए और गंगा में डुबकी लगाई.” बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'केवल वोट पाने के लिए' गंगा नदी में डुबकी लगाई.

उन्होंने कहा, “वह वोट पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वह उत्तराखंड गए और तपस्या की. हमें इसपर कोई आपत्ति नहीं है. वह जो चाहे करें. उन्हें जो वह चाहते हैं उसे करने की आजादी है लेकिन आप पूरे साल कहां रहते हैं?”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com