दार्जीलिंग:
राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी ने 'विविधता में एकता' का संदेश देते हुए पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग शहर को 'लघु भारत' की संज्ञा दी। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच सौहार्द भी दिखा, और राष्ट्रपति ने उन्हें अपनी 'छोटी बहन' सरीखा बताया।
दार्जीलिंग के तीन-दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति ने अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह के दौरान कहा, "जब भी हम अपने देश के मानचित्र को देखते हैं और भारत के बारे में सोचते हैं तो हमें आश्चर्य होता है..."
डॉ मुखर्जी ने कहा, "128 करोड़ लोगों के इस देश में काफी विविधता है, जहां 100 भाषाएं और 1,600 बोलियां बोली जाती हैं और सभी वर्णों के लोग एक शासन, एक झंडे और एक संविधान के तहत रहते हैं..." उन्होंने विभिन्न जातीय और सांस्कृतिक समूहों के बीच एकता लाने और उनके विकास का अवसर मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी प्रशंसा की।
राष्ट्रपति ने कहा, "दार्जीलिंग लघु भारत है... वास्तव में लघु भारत..." डॉ मुखर्जी ने इस अवसर पर राज्य की मुख्यमंत्री के साथ अपने सहयोग को भी याद किया, और कहा, "वह मेरी छोटी बहन की तरह हैं... हमने सुख-दुख के कई क्षणों को साझा किया है... कई अनुभव हैं... हमने कई वर्षों तक साथ काम कर कई विचार साझा किए हैं... मैं कह सकता हूं कि आप अच्छा काम कर रही हैं, इसे जारी रखिए... भगवान आप पर आशीष बनाए रखें..."
इससे पहले कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया था। समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और अन्य हस्तियां भी मौजूद थीं।
दार्जीलिंग के तीन-दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति ने अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह के दौरान कहा, "जब भी हम अपने देश के मानचित्र को देखते हैं और भारत के बारे में सोचते हैं तो हमें आश्चर्य होता है..."
डॉ मुखर्जी ने कहा, "128 करोड़ लोगों के इस देश में काफी विविधता है, जहां 100 भाषाएं और 1,600 बोलियां बोली जाती हैं और सभी वर्णों के लोग एक शासन, एक झंडे और एक संविधान के तहत रहते हैं..." उन्होंने विभिन्न जातीय और सांस्कृतिक समूहों के बीच एकता लाने और उनके विकास का अवसर मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी प्रशंसा की।
राष्ट्रपति ने कहा, "दार्जीलिंग लघु भारत है... वास्तव में लघु भारत..." डॉ मुखर्जी ने इस अवसर पर राज्य की मुख्यमंत्री के साथ अपने सहयोग को भी याद किया, और कहा, "वह मेरी छोटी बहन की तरह हैं... हमने सुख-दुख के कई क्षणों को साझा किया है... कई अनुभव हैं... हमने कई वर्षों तक साथ काम कर कई विचार साझा किए हैं... मैं कह सकता हूं कि आप अच्छा काम कर रही हैं, इसे जारी रखिए... भगवान आप पर आशीष बनाए रखें..."
इससे पहले कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया था। समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और अन्य हस्तियां भी मौजूद थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रणब मुखर्जी, ममता बनर्जी, केशरीनाथ त्रिपाठी, विविधता में एकता, दार्जीलिंग में प्रणब मुखर्जी, Pranab Mukherjee, Mamata Banerjee, Keshri Nath Tripathi, Unity In Diversity