विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2019

पुलवामा हमला: ममता बनर्जी का बड़ा बयान, PM मोदी और केंद्र सरकार पर लगाए ये 'गंभीर' आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दावा किया कि 'केंद्र सरकार को 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की जानकारी पहले से थी.'

पुलवामा हमला: ममता बनर्जी का बड़ा बयान, PM मोदी और केंद्र सरकार पर लगाए ये 'गंभीर' आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर अगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2019) से पहले सीआरपीएफ के शहीद जवानों के खून से राजनीति करने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee On Pulwama Attack ) ने दावा किया कि 'केंद्र सरकार को 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की जानकारी पहले से थी.' आतंकी संगठन द्वारा जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर किए गए हमले में शहीद हुए अर्धसैनिक बल के 40 जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए ममता बनर्जी ने सवाल उठाया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 2,500 जवानों को हवाई मार्ग से नहीं भेजा गया और इसके बजाय उनके मार्ग की उचित जांच और नाका जांच किए बिना काफिले में यात्रा करने की अनुमति दी गई.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के लिए कामना : ममता बनर्जी ने कहा, मुलायम सिंह बूढ़े हो गए; उन्हें छोड़ दीजिए

उन्होंने कहा, 'मोदी-बाबू, हमले (पुलवामा हमला) के समय आप कहां थे?' पार्टी की विस्तारित कोर कमेटी बैठक में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा, 'आपको पहले से पता था कि यह घटना होगी. आपके पास पहले से जानकारी थी.' उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार के पास इस संबंध में खुफिया जानकारी थी. फिर जवानों को उस दिन हवाई मार्ग से क्यों नहीं जाने दिया गया? काफिले के मार्ग की नाका जांच क्यों नहीं की गई?' उन्होंने कहा, 'जवानों को मरने के लिए क्यों छोड़ दिया? यह इसलिए क्योंकि आप चुनावों से पहले मामले का राजनीतिकरण करना चाहते थे. हमारे जवानों के खून का इस तरह राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: इमरान खान ने PM मोदी से कहा- शांति का एक मौका दें, भारत खुफिया जानकारी देता है तो तत्काल कार्रवाई करेंगे

ममता बनर्जी ने मोदी को ताना मारते हुए दावा किया कि वे (मोदी) शांति के संदेशवाहक होने का नाटक करते हैं, वहीं उनकी पार्टी गुप्त रूप से देश में युद्ध समान परिस्थितियां पैदा करना चाहती हैं और दंगा शुरू कर देती है. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनावों में अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए पश्चिम बंगाल सहित देश भर में ईवीएम मशीनों के साथ छेड़खानी करने की कोशिश कर सकती है.

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड IPS की कथित आत्महत्या का मामला, सुसाइड नोट में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का आया नाम

मुख्यमंत्री ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तीन सदस्यीय समिति बनाई है जो बूथ-स्तरीय कार्यकर्ताओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली समझाने के लिए प्रशिक्षण देगी. उन्होंने कहा, 'भाजपा ईवीएम से छेड़खानी करने की कोशिश करेगी. मैंने सुना है कि उन्होंने बंगाल में ईवीएम से छेड़खानी करने के लिए किसी निजी कंपनी से संपर्क किया है.' उन्होंने कहा, 'हमें अपने कार्यकर्ताओं को समझाने की जरूरत है कि ईवीएम और वीवीपैट कैसे काम करती हैं. इस संबंध में मैं एक औपचारिक समिति बना रही हूं. इस समिति में पार्टी नेता दिनेश त्रिवेदी, सौगत रॉय और पार्थ चटर्जी हैं जो जिला स्तरीय नेताओं को ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाएंगे.'

VIDEO: पुलवामा पर राजनीति न करने के दावों का क्‍या हुआ?​

(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
पुलवामा हमला: ममता बनर्जी का बड़ा बयान, PM मोदी और केंद्र सरकार पर लगाए ये 'गंभीर' आरोप
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com