विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2021

ममता बनर्जी ने रद्द कीं अपनी चुनावी सभाएं, चुनाव आयोग के आदेश का दिया हवाला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चुनावी सभाएं रद्द कर दी हैं. उन्होंने  चुनाव आयोग के आदेश का हवाला देते हुए ऐसा किया है. 

ममता बनर्जी ने रद्द कीं अपनी चुनावी सभाएं, चुनाव आयोग के आदेश का दिया हवाला
Ma
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चुनावी सभाएं रद्द कर दी हैं. उन्होंने  चुनाव आयोग के आदेश का हवाला देते हुए ऐसा किया है.चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में प्रचार पर रोक लगा दी है. यही नहीं जनसभाओं में केवल 500 लोगों को इजाजत होगी.गौरतलब है कि देश में कोरोना के केसों की संख्या लगातार बढ़ते हुए पिछले 24 घंटों में तीन लाख के आंकड़े के पार पहुंच गई है. चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम कहा, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी दो चरण के दौरान कोई सार्वजनिक रैली, पैदल मार्च या रोड शो नहीं किया जा सकेगा. कोलकाता हाईकोर्ट की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते समुचित कदम उठाने के आदेश के कुछ घंटों बाद चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है.

चुनाव आयोग का स्पष्ट कहना है कि रैली और रोड शो के पुराने आदेश रद्द माने जाएंगे. केवल बैठक ही हो सकेंगी, जिसमें अधिकतम 500 लोग भाग ले सकेंगे. दरअसल, कोलकाता हाईकोर्ट ऐसे एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि चुनावी रैलियां, कोरोना के मामलों के लिहाज से 'सुपर स्‍प्रेडर इवेंट' बन सकती हैं हाईकोर्ट का कहना था कि अधिकार होने के बावजूद चुनाव आयोग इस मामले में पर्याप्‍त कदम नहीं उठा रहा है.

इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार की अपनी बंगाल यात्रा रद्द कर दी है. वे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल जाने वाले थे और उनकी वहां कई रैलियां प्रस्तावित तीं. इसके बाद बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं की बंगाल की रैलियां भी रद्द हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियां रद्द की गई हैं. इससे पहले, पहले बीजेपी ने कहा था कि अधिकतम 500 लोगों की मौजूदगी वाली सभाएं होंगी.

चुनाव आयोग के नए प्रतिबंधों के बीच बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस के एक ही दिन में रिकॉर्ड 11,948 नए मरीज सामने आए हैं. बंगाल में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7,00,904 तक पहुंच गई है. बंगाल में इसी दौरान कोविड-19 के 56 मरीजों की मौत हुई. राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,766 हो गई है.पिछले 24 घंटे में बंगाल में 6,590 मरीज बीमारी से उबरे हैं. बंगाल में फिलहाल 68,798 मरीज उपचाराधीन हैं.पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 53,154 नमूनों की जांच की गई. अब तक राज्य में 1,00,03,490 नमूनों की जांच हो चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com