विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2019

प्रशांत किशोर की रणनीति के साथ 2021 के लिए बिगुल फूंकेंगी ममता बनर्जी, 21 जुलाई को होगी TMC की मेगा रैली

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को धार देने की शुरुआत कर दी है.

प्रशांत किशोर की रणनीति के साथ 2021 के लिए बिगुल फूंकेंगी ममता बनर्जी, 21 जुलाई को होगी TMC की मेगा रैली
ममता बनर्जी
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने अपनी तैयारियों को धार देने की शुरुआत कर दी है. 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस का वार्षिक समारोह होने वाला है जिसमें पार्टी शक्ति प्रदर्शन करेगी और बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल फूंकेगी. इस दिन को शहीदी दिवस के तौर पर भी मनाते हैं. बीते कुछ महीनों में बीजेपी (BJP) ने पश्चिम बंगाल में अपनी स्थिति को मजबूत किया है. 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी सौंपी है. 

प.बंगाल में चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज, मुकुल रॉय का दावा विभिन्न पार्टियों के 107 विधायक BJP में हो सकते हैं जल्द शामिल

इससे पहले 2018 में शहीदी दिवस पर ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनावों के लिए लक्ष्य बनाए थे. टीएमसी नेता सुब्राता बख्शी ने 21 जुलाई को होने वाली रैली पर कहा, 'किसी चैलेंज का सवाल ही नहीं है, इस साल होने वाली रैली बीते 26 सालों में हुई रैलियों में सबसे बड़ी होगी.' बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं. 2014 में टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल की थी. 

वहीं प्रशांत किशोर टीएमसी के नेताओं से लगातार मिल रहे हैं. हालांकि उनका विश्वास है कि विधानसभा चुनावों से पहले उनके पास काफी समय है. प्रशांत किशोर की नियुक्ति पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'प्रशांत किशोर की नियुक्ति ममता बनर्जी की कमजोरी और अनिश्चितता का प्रतीक है. वह खतरा महसूस कर रही हैं. वह सोचती हैं कि उनके लिए आगामी विधानसभा चुनाव जीतना संभव नहीं है. लोकसभा चुनावों के नतीजों ने उन्हें झटका दिया है कि वह दोबारा चुनाव जीतकर वापस आ पाएंगी या नहीं.' 

...तो क्या पश्चिम बंगाल में भी लागू होगा एनआरसी, केंद्र सरकार ने दिया कुछ ऐसा जवाब

कुछ लोगों का मानना है कि विधानसभा चुनावों में गंभीर खतरे से निपटने के लिए ममता बनर्जी 2021 से पहले चुनाव कर सकती हैं. इससे बीजेपी को ज्यादा समय नहीं मिल पाएगा. इसलिए, सभी की निगाहें रविवार को भेजे जाने वाले संकेतों पर हैं. ये तृणमूल कांग्रेस के लिए परीक्षण का समय है कि क्या पार्टी बहुत देर होने से पहले खुद को फिर से मजबूत कर सकती है?

टीएमसी के 100 विधायक हमारे संपर्क में - मुकुल रॉय​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com