विज्ञापन
This Article is From May 17, 2017

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया

ममता ने कहा, भारत एक लोकतंत्र है, हम कभी नहीं चाहेंगे कि लोकतंत्र ध्वस्त हो

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बदले का राजनीति करने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां मंगलवार को भाजपा-नीत केंद्र सरकार पर विरोधी नेताओं के खिलाफ 'बदले की राजनीति' करने का आरोप लगाया. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह बात राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ आयकर विभाग और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी के संदर्भ में कही.

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार तय किए जाने के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, "बदले की राजनीति की जा रही है. सुबह से जो कुछ किया जा रहा है, हमने उस पर भी चर्चा की. राजनीतिक लड़ाई राजनीतिक तरीके से लड़ी जानी चाहिए. वे (भाजपा) जिन लोगों को पसंद नहीं करते, उन पर आरोप लगा रहे हैं, उसके खिलाफ छापेमारी करवा रहे हैं, उन्हें जेल भिजवा रहे हैं."

ममता ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, "कई लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. लालूजी, मायावती, अखिलेश (यादव), नवीन पटनायक, चिदंबरम, केजरीवाल और हमारी पार्टी को भी. यह उचित नहीं है."

ममता ने कहा कि मीडिया पर भी दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने कहा, "लेकिन भारत एक लोकतंत्र है. हम कभी नहीं चाहेंगे कि लोकतंत्र ध्वस्त हो."
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया
'बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी क्षमता होनी चाहिए...', अखिलेश पर CM योगी  का पलटवार
Next Article
'बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी क्षमता होनी चाहिए...', अखिलेश पर CM योगी का पलटवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com