विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2013

मालेगांव विस्फोट में इंदौर से एक और गिरफ्तार

इंदौर: समझौता और मालेगांव बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिलीप जगताप नामक व्यक्ति को इंदौर से हिरासत में लिया है। वहीं एक अधिवक्ता से पूछताछ किए जाने के विरोध में इंदौर के अधिवक्ता हड़ताल पर है।

एनआईए पिछले लंबे अरसे से मध्य प्रदेश में डेरा डाले हुए है और विभिन्न बम धमाकों की साजिश में शामिल लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले रही है। बुधवार की सुबह इंदौर के महू से दिलीप जगताप को हिरासत में लिया गया है। जगताप को लोकेश शर्मा का मित्र होने के संदेह में हिरासत में लिया गया।

वहीं, एनआईए ने मंगलवार को लोकेश के अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, मगर बाद में छोड़ दिया। इससे इंदौर के अधिवक्ता गुस्से में हैं और बुधवार को हड़ताल पर चले गए। इससे तमाम न्यायालयों में कामकाज ठप है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मालेगांव धमाका, एनआईए, दिलीप जगताप, Dilip Jagtap, Malegaon Blast, NIA