विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2011

मालेगांव के आरोपियों ने दी जमानत की याचिका

मालेगांव: 2006 में हुए मालेगांव धमाके के आरोपियों ने स्पेशल मकोका कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है। धमाके के आरोपी अबरार अहमद को छोड़कर सभी आरोपियों ने एक साथ जमानत की याचिका दी है। इनकी जमानत याचिका पर 31 अक्टूबर को सुनवाई होगी। कोर्ट आरोपियों की ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्शन टेस्ट की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहा है। 8 सितंबर 2006 को हुए धमाकों में 31 लोग मारे गये थे जबकि 125 के करीब लोग घायल हुए थे। इस मामले में महाराष्ट्र एटीएस ने नौ लोगों को गिरफ़्तार किया था जिसमें सात लोग मालेगांव हैं। एटीएस के बाद इस मामले की जांच सीबीआई ने की जबकि फिलहाल इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। इस मामले में प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत कर्नल पुरोहित व अन्य भी जेल में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मालेगांव, जमानत, आरोपी, Malegaon, Bail