यह ख़बर 06 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

हजीरा में IOC के डिपो में भीषण आग, दो शव निकाले गए

खास बातें

  • सूरत के औद्योगिक इलाके हजीरा में शनिवार दोपहर से लगी आग पर 22 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। यह आग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो में लगी थी, जिस पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था।
सूरत:

सूरत के औद्योगिक इलाके हजीरा में शनिवार दोपहर से लगी आग पर 22 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। यह आग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो में लगी थी, जिस पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था।

इस हादसे में अब तक दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और अधिकारी पूरे डिपो के नुकसान का जायजा ले रहे हैं। आईओसी के डिपो में सबसे पहले पेट्रोल टैंक नंबर 4 में आग लगी। तेज हवाओं की वजह से आग ने तीसरे और पांचवें नंबर के टैंकों को अपनी चपेट में ले लिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com