विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2013

हजीरा में IOC के डिपो में भीषण आग, दो शव निकाले गए

सूरत: सूरत के औद्योगिक इलाके हजीरा में शनिवार दोपहर से लगी आग पर 22 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। यह आग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो में लगी थी, जिस पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था।

इस हादसे में अब तक दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और अधिकारी पूरे डिपो के नुकसान का जायजा ले रहे हैं। आईओसी के डिपो में सबसे पहले पेट्रोल टैंक नंबर 4 में आग लगी। तेज हवाओं की वजह से आग ने तीसरे और पांचवें नंबर के टैंकों को अपनी चपेट में ले लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हजीरा संयंत्र में आग, तेल टैंक में आग, इंडियन ऑयल डिपो में आग, Fire At IOC's Hazira Terminal, Hazira Fire