विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2021

मध्‍यप्रदेश: राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा अज्ञात लोगों ने तोड़ी, केस दर्ज

मामले की शिकायत अफजलपुर थाने में की गई है. शिकायत के बाद  अफजलपुर पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है.

मध्‍यप्रदेश: राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा अज्ञात लोगों ने तोड़ी, केस दर्ज
प्रतीकात्‍मक फोटो

मध्यप्रदेश के मंदसौर के गुर्जर बढ़िया के माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्थित राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को बीती रात अज्ञात शख्स द्वारा तोड़े जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले की शिकायत अफजलपुर थाने में की गई है. शिकायत के बाद  अफजलपुर पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है. अफजलपुर थाना प्रभारी ओपी तंतवार के अनुसार, बीती रात अज्ञात शरारती तत्व द्वारा स्कूल के प्रांगण में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया जिसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य गंगाधर पवार ने दर्ज करवाई, शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 71 ,,के तहत धारा  456, 427 ipc का अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: