अमरावती:
देश में अब तक के सबसे बड़े अश्लील कारोबार का अमरावती पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने 150 अश्लील क्लिपिंग जब्त की हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 150 अश्लील क्लिपिंग जब्त की हैं जिनमें से कुछ में कॉलेज की लड़कियों को आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रविवार को ये क्लिपिंग जब्त की गईं और इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के नाम लोकेश राठौड़ा और अंकित गुप्ता बताया गया है। क्लीपिंग बनाने से पूर्व दोनों आरोपियों ने महाराष्ट्र के कई जिलों में पहले तो कॉलेजों की युवतियों को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर चोरी से मोबाइल पर एमएमएस बना लिया करते थे। लड़कियों के एमएमएस बनाने के बाद ब्लैकमेल करने की भी शिकायत मिली हैं। बताया गया है कि दोनों आरोपी 100 रुपये से 200 रुपये में यह क्लिपिंग चुनिंदा ग्राहकों को बेच देते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं