महाराष्ट्र में बारिश के बाद जगह-जगह बाढ़ के हालात ने लोगों के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर दी है. बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आकर अब तक राज्य में 129 लोग जान गंवा चुके हैं. खतरा बढ़ता देख राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में बचाव अभियान को तेज कर दिया है. NDRF ने अपनी टीमों की संख्या 18 से बढ़ाकर 26 कर दी है. भारी बारिश और बाढ़-भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में NDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है. NDRF की टीमों को मुंबई, रत्नागिरि, ठाणे, पालघर, रायगढ़, सातारा, सांगली, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और नागपुर में बचाव एवं राहत कार्य के लिए तैनात किया जा रहा है.
#MaharashtraRains UPDATE
— ѕαtчα prαdhαnसत्य नारायण प्रधान ସତ୍ଯପ୍ରଧାନ-DG NDRF (@satyaprad1) July 24, 2021
24/7/21
????Due to hvy rains in KonkanDiv
????Water-logging/flooding
????@NDRFHQ OPS CONTINUE
????@5Ndrf In action here today
????At KOLHAPUR
????Chikhli,Ambewadi
????Rescue/Evacuation@HMOIndia @BhallaAjay26 @PIBHomeAffairs @PIBMumbai @ANI pic.twitter.com/4XixZeQ1ZN
एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि आठ नई टीम को भारतीय वायु सेना के एक विमान से ओडिशा से लाया गया. प्रवक्ता ने बताया कि बल महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के जिलों की भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम संबंधी पूर्वानुमान और केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट का पालन कर रहा है. राज्य के इन इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है.
#MaharashtraRains UPDATE
— ѕαtчα prαdhαnसत्य नारायण प्रधान ସତ୍ଯପ୍ରଧାନ-DG NDRF (@satyaprad1) July 24, 2021
24/7/21
????Due to hvy rains in KonkanDiv
????Water-logging/flooding
????@NDRFHQ OPS CONTINUE
????@5Ndrf In action here today
????At Walwa, SANGLI
????Rescue/Evacuation@HMOIndia @BhallaAjay26 @PIBHomeAffairs @PIBMumbai @ANI pic.twitter.com/VPlqf1SVty
NDRF की एक टीम में 47 कर्मी होते हैं. NDRF की टीमें जीवन रक्षक, हवा भरी नौका और पेड़ तथा पोल काटने वाले उपकरणों से लैस होती हैं. आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र में बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 129 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं