महाराष्ट्र में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. परीक्षा में शामिल होने आए एक उम्मीदवार के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस फेस मास्क जब्त किया गया है. एएनआई के मुताबिक यह मामला महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ का है. आरोपी उम्मीदवार पिंपरी चिंचवाड़ के हिंजेवाड़ी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आया था.
पुलिस कमिश्नर कृष्णा प्रकाश ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान आरोपी उम्मीदवार के पास से हाईटेक मास्क मिला. इस मास्क में सिम कार्ड, माइक और बैट्री तक लगी थी. उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया था. खोजबीन के बाद उसे और उसके साथ एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
Maharashtra | Pimpri Chinchwad police seized a face mask fitted with an electronic device from a candidate who had arrived to appear for the police constable recruitment exam in Hinjewadi yesterday pic.twitter.com/sSFUy3NNM6
— ANI (@ANI) November 20, 2021
बता दें कि बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस दौरान आरोपी उम्मीदवार पिंपरी चिंचवाड़ के हिंजेवाड़ी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आया. शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसका मास्क उतारने को कहा. पुलिस के कहने के बावजूद उसने मास्क नहीं उतरा और वहां से फरार हो गया. वह मास्क गेट पर फेंक एडमिट कार्ड में फोटो चिपकाने और पेन लाने की बात कह कर वहां से भाग गया.
While checking at the examination centre, we found a mask having a SIM card, mic, and battery. The accused person fled away but we will catch him soon: Krishna Prakash, Pimpri Chinchwad Police Commissioner pic.twitter.com/Sr3gmYTzx4
— ANI (@ANI) November 20, 2021
पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर आरोपी के बारे में पता चल गया. मामला प्रकाश में आने के कुछ घंटों बाद आरोपी और इसमें शामिल उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं