विज्ञापन
This Article is From May 30, 2020

महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 114 मामले सामने आए, कुल संख्या 1,330 पहुंची

Maharashtra Police: देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई की बात करें तो यह कोरोना से देश में सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर बन गया है. मुंबई में 36,932 के सामने आ चुके हैं और 1173 मौतें हो चुकी है. शुक्रवार को शहर में 1447 नए मामले सामने आए थे और 38 लोगों की मौत हुई थी.

Maharashtra Police: राज्य पुलिस बल में अब तक कोरोना के 1330 एक्टिव केस हैं

मुंबई:

महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 114 नए केस सामने आए है. शनिवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक राज्य पुलिस बल में अब तक कोरोना के 1330 एक्टिव केस हैं. मरने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा पिछले 24 घंटे में एक मौत के साथ 26 पहुंच गया है. गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस में 1216 एक्टिव केस थे. बुधवार को 131 नए मामले सामने आएं. समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस में कुल कोरोना केस की संख्या 2095 है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने 55 से अधिक लोगों को घर पर रहने के लिए कहा था. जबकि राज्य प्रकोप को नियंत्रण में लाने की कोशिश करता है, इन 52 लोगों के अलावा जिन्हें शुगर और हाई ब्लड प्रेशर जैसी शिकायत है उन्हें भी यह निर्देश दिया गया.

पुलिस, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और सेनिटाइजेशन के काम में लगे लोगों को इन्फेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है. कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक दिन में 2682 नए मामले सामने आए, वहीं 116 लोगों की मौत हुई. यह एक दिन में अभी तक का सबसे ज्यादा आकंड़ा है. महाराष्ट्र में अभी तक 62,228 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और राज्य में मरने वालों की संख्या 2098 पहुंच चुकी है. 

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई की बात करें तो यह कोरोना से देश में सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर बन गया है. मुंबई में 36,932 के सामने आ चुके हैं और 1173 मौतें हो चुकी है. शुक्रवार को शहर में 1447 नए मामले सामने आए थे और 38 लोगों की मौत हुई थी.

लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार मध्यरात्रि को समाप्त हो जाएगा. पांचवे चरण में केंद्र और राज्यों द्वारा आने जाने और आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिबंध में छूट दी जा सकती है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जहां ये छूट राज्य के बड़े हिस्सों में लागू की जाएगी, वहीं मुंबई में भी किसी भी तरह के संकट की संभावना नहीं है.

देशभर में चिंता के बीच महाराष्ट्र में मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. भारत ने 21 मई के बाद से हर दिन 6,000 से अधिक COVID-19 मामलों की रिपोर्ट की है, जिनमें से प्रत्येक में अंतिम दो 7,000 से अधिक है.

PM मोदी ने जनता के नाम लिखा खत, 'वर्तमान और भविष्य खुद तय करेंगे'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार: झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा! यूट्यूब देखकर किया किशोर के पथरी का ऑपरेशन, मौत
महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 114 मामले सामने आए, कुल संख्या 1,330 पहुंची
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Next Article
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com