महाराष्ट्र : 2021 में कोरोना के सर्वाधिक मामलों का रिक़ॉर्ड बना, सक्रिय मरीज भी 1 लाख पार

महाराष्ट्र में 1,06,070 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं.पिछले साल छह नवंबर को राज्य में संक्रमण के इलाजरत मरीजों की संख्या 1,02,099 थी. इसके बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होने लगी थी.

महाराष्ट्र : 2021 में कोरोना के सर्वाधिक मामलों का रिक़ॉर्ड बना, सक्रिय मरीज भी 1 लाख पार

Maharashtra Coronavirus Cases : 14 फरवरी के बाद से लगातार बढ़ रहे नए मामले

मुंबई:

कई जिलों में लॉकडाउन के ऐलान के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले (Maharashtra Coronavirus Cases ) बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में 14317 कोरोना के मामले मिले, जो 2021 के किसी भी दिन मिले सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड है. नागपुर समेत कई शहरों में सख्त लॉकडाउन (Maharashtra Lockdown) लगाया गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Maharashtra active Cases) की तादाद भी एक लाख के पार कर गई है. यानी इतने कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना के कुल मामले 22,66,374 पहुंच गए हैं.महाराष्ट्र के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि 57 कोरोना मरीजों के दम तोड़ने के बाद राज्य में मृतक संख्या 52,667 पहुंच गई है.

7 अक्टूबर को एक दिन में 14,578 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद से दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज होने लगी थी. गुरुवार को7,193 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद कुल 21,06,400 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई है. राज्य में 1,06,070 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं.

पिछले साल छह नवंबर को राज्य में संक्रमण के इलाजरत मरीजों की संख्या 1,02,099 थी. इसके बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होने लगी थी.महाराष्ट्र में 14 फरवरी से रोज नए मामलों में बढ़ोतरी होने लगी थी, जो अभी भी जारी है.नागपुर शहर में सबसे ज्यादा 1701 नए मामले पाए गए हैं. पुणे में 1514 और मुंबई नगर में 1509 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुंबई में कोविड-19 के कुल मामले 3,38,643 पहुंच गए हैं. 4 और लोगों की मौत के बाद मुंबई में कुल 11,519 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है. महाराष्ट्र में 4,80,083 लोग घर में पृथक-वास में हैं जबकि 4719 संस्थागत पृथक-वास में हैं.गुरुवार को 57 मौतों में से 25 पिछले 48 घंटे में हुई हैं और 19 गत सप्ताह हुई थीं. शेष 13 मौतें पिछले हफ्ते से पहले वाली अवधि में हुई थीं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)