विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2021

शिवसेना ने केंद्र से कहा- अगर चाहते हैं संविधान बरकरार रहे तो राज्यपाल को वापस बुला लीजिए

शिवसेना ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार स्थिर और मजबूत है और राज्य सरकार पर निशाना साधने के लिए केंद्र राज्यपाल के कंधे का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

शिवसेना ने केंद्र से कहा- अगर चाहते हैं संविधान बरकरार रहे तो राज्यपाल को वापस बुला लीजिए
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी.
मुंबई:

महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) ने शनिवार को राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) पर भाजपा के ढर्रे पर चलने का आरोप लगाया और कहा कि अगर केंद्र सरकार चाहती है कि संविधान बरकरार रहे तो उसे उन्हें वापस बुला लेना चाहिए. पार्टी ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार स्थिर और मजबूत है और राज्य सरकार पर निशाना साधने के लिए केंद्र राज्यपाल के कंधे का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना' के संपादकीय में कहा, ‘राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी फिर से खबरों में हैं. वह पिछले कई वर्षों से राजनीति में रहे हैं. वह केंद्रीय मंत्री थे और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे. बहरहाल, जब से वह महाराष्ट्र के राज्यपाल बने हैं, वह हमेशा खबरों में रहे या विवादों में घिरे रहे. वह हमेशा विवादों में क्यों रहते हैं यह एक सवाल है. हाल में वह राज्य सरकार के विमान के इस्तेमाल को लेकर खबरों में रहे. राज्यपाल सरकारी विमान से देहरादून जाना चाहते थे, लेकिन सरकार ने अनुमति देने से मना कर दिया. वह बृहस्पतिवार की सुबह विमान में बैठे लेकिन विमान को उड़ने की अनुमति नहीं थी इसलिए उन्हें उतर कर एक वाणिज्यिक उड़ान से देहरादून जाना पड़ा.''

कोविड-19 रिपोर्ट दिखाने का नियम किसी राज्‍य में नहीं तो महाराष्‍ट्र में क्‍यों: सांसद मनोज कोटक

शिवसेना ने कहा विपक्षी भाजपा (BJP) इसे मुद्दा बना रही है. उसने पूछा कि जब सरकार ने विमान को उड़ने की मंजूरी नहीं दी थी तो वह विमान में बैठे ही क्यों.

संपादकीय में कहा गया कि यह राज्यपाल का निजी दौरा था और कानून के मुताबिक केवल राज्यपाल ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री भी इस तरह के उद्देश्यों के लिए सरकारी विमान का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कानून के मुताबिक काम किया.

गवर्नर कोश्‍यारी को सरकारी प्‍लेन न देने के मामले में शिवसेना की सफाई, 'पीएम भी कहते हैं VVIP संस्‍कृति नहीं होनी चाहिए'

उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने पूछा, ‘लेकिन विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर अहंकारी होने का आरोप लगाया. देश जानता है कि अहंकार की राजनीति कौन कर रहा है. दिल्ली की सीमाओं पर तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान 200 से अधिक किसानों की मौत के बावजूद सरकार कानून वापस लेने के लिए तैयार नहीं है. क्या यह अहंकार नहीं है?'

महाराष्ट्र के गवर्नर को सरकारी विमान न मिलने पर विवाद, 2 घंटे तक करना पड़ा इंतजार

इसने कहा कि राज्यपाल को सरकार के एजेंडा पर चलना चाहिए न कि विपक्ष के. शिवसेना ने राज्य कैबिनेट द्वारा अपने कोटा से विधान परिषद् में 12 नामों की अनुशंसा को मंजूरी देने में विलंब करने की भी आलोचना की. इसने आरोप लगाया, ‘‘राज्यपाल कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं.''

इसने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सम्मनित व्यक्ति हैं. लेकिन वह जिस पद पर हैं उसकी प्रतिष्ठा बरकरार रखने की जिम्मेदारी उनकी भी है. बहरहाल, उन्हें भाजपा की धुन पर नाचने के लिए बाध्य किया जा रहा है. इसने कहा, ‘अगर केंद्रीय गृह मंत्रालय चाहता है कि संविधान, कानून और नियम बरकरार रहे तो उसे राज्यपाल को वापस बुला लेना चाहिए.'

Video : BJP-शिवसेना की लड़ाई में राज्यपाल का अपमान?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com