विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

लंदन में बाबा साहेब का घर ख़रीदेगी महाराष्ट्र सरकार

लंदन में बाबा साहेब का घर ख़रीदेगी महाराष्ट्र सरकार
फाइल फोटो
मुंबई:

डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर लंदन प्रवास के दौरान जिस घर में रहे थे, उसे ख़रीदने की दिशा में महाराष्ट्र सरकार एक और कदम बढ़ा चुकी है। उसने अनुबंध की रकम का 10 फीसदी हिस्सा जमा करा दिया है।

सोमवार को केंद्र सरकार के आला नेता और महाराष्ट्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बदोले के बीच बैठक में इस डील की बारीकियों पर काम किया जाएगा।

राजकुमार बडोले ने एनडीटीवी इंडिया को बताया कि सर्वेयर और सॉलिसिटर की नियुक्ति के लिए पांच करोड़ रुपये की रकम आवंटित कर दी गई है। लंदन के किंग हेनरी रोड पर 2,050 वर्ग फीट के इस मकान में डॉ. अंबेडकर 1920-21 में लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में पढ़ने के दौरान रहे थे, जिसकी क़ीमत फिलहाल 40 करोड़ रुपये है। मकान के मुख्य द्वार पर अंबेडकर के नाम की नीली रंग की पट्टी लगी है। महाराष्ट्र सरकार इस बंगले को ख़रीदने के अलावा इसके रखरखाव के लिए भी पैसे ख़र्च करने को तैयार है।

इससे पहले कांग्रेस-एनसीपी सरकार के वक्त भी बाबा साहेब के घर को ख़रीदने के लिए पहल हुई थी, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया। बहरहाल चूंकि मामला विदेश में प्रॉपर्टी ख़रीदने के जुड़ा है, इसलिए केंद्र सरकार ही इसे खरीद सकती है। पिछले महीने राज्य सरकार ने ब्रिटने में भारतीय उच्चयोग को ख़त भेजकर इस प्रॉपर्टी को ख़रीदने की अपनी मंशा ज़ाहिर भी कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com