Maharashtra Govt Formation Update: कांग्रेस को मिलेगा स्पीकर का पद, डिप्टी CM के लिए अजित पवार पर चर्चा: सूत्र

Maharashtra Government Formation: उद्धव ठाकरे गुरुवार (28 नवंबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम तेज़ी से बदला, BJP के कालिदास कोलंबर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया.

Maharashtra Govt Formation Update: कांग्रेस को मिलेगा स्पीकर का पद, डिप्टी CM के लिए अजित पवार पर चर्चा: सूत्र

Maharashtra Govt News: प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिला रहे हैं.

Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को यहां शुरू हुआ जिसमें नव निर्वाचित 285 सदस्यों को शपथ दिलाई गई. विधान भवन के एक अधिकारी ने बताया कि 288 सदस्यीय सदन में दो सदस्यों सुधीर मुनगंटीवार (भाजपा) और देवेंद्र भुयार (स्वाभिमानी पक्ष) ने बुधवार को शपथ नहीं ली. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष कालीदास कोलांबकर ने मंगलवार को शपथ ली थी. विधान सचिव राजेंद्र भागवत ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि दो सदस्यों महेश बालदी (निर्दलीय), मोहम्मद इस्माइल (एआईएमआईएम) को बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर में शपथ दिलाई गई क्योंकि वे सदन स्थगित होने के बाद पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इस्माइल यातायात जाम में फंसने के कारण विलंब से पहुंचे जबकि पड़ोसी रायगढ़ जिले के उरण से विधायक बालदी इसलिए देरी से पहुंचे क्योंकि वह अलीबाग से मुंबई आने के लिए जिस नौका में सवार हुए थे उसमें कुछ खराबी आ गई थी.

Maharashtra Government Formation news LIVE Updates:

Nov 27, 2019 21:06 (IST)
कांग्रेस को मिलेगा स्पीकर का पद, डिप्टी CM के लिए अजित पवार पर चर्चा: सूत्र
Nov 27, 2019 17:36 (IST)
इस बीच सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के 11 कैबिनेट मंत्री और 4 राज्यमंत्री बनेंगे, वहीं, NCP की तरफ से एक डिप्टी CM और 14 मंत्री बनाए जाएंगे.
Nov 27, 2019 17:36 (IST)
इस बीच सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के 11 कैबिनेट मंत्री और 4 राज्यमंत्री बनेंगे, वहीं, NCP की तरफ से एक डिप्टी CM और 14 मंत्री बनाए जाएंगे.
Nov 27, 2019 17:20 (IST)
पांच साल मजबूती से चलेगी सरकार: NCP सांसद माजिद मेनन
एनसीपी सांसद माजिद मेनन ने कहा कि बीजेपी के लोग तो यही कहेंगे कि सरकार नहीं चलेगी, खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. मेरा ये मानना है कि इसमें सभी अनुभवी और महाराष्ट्र के नब्ज को जानने वाले लोग हैं. उद्धव और शरद पवार की सरपरस्ती में सरकार अच्छी चलेगी. अभी कोई हिन्दुत्व नहीं है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है. सरकार पांच साल मजबूती के साथ चलेगी.
Nov 27, 2019 17:06 (IST)
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम का गुरुवार को शपथ लेना तय है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है.

Nov 27, 2019 13:07 (IST)
मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमत पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर
Nov 27, 2019 12:39 (IST)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़गे: मेरा व्यक्तिगत विचार है कि भाजपा को अजित पवार का समर्थन नहीं लेना चाहिए था. वह सिंचाई घोटाले में आरोपी हैं और कई आरोप उन पर लगे हैं. इसलिए हमें उनसे हाथ नहीं मिलाना चाहिए था.
Nov 27, 2019 10:35 (IST)
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब बोले- अभी कोई फैसला नहीं किया गया है कि डिप्टी सीएम कौन बनेगा.
Nov 27, 2019 10:35 (IST)
वीडियो: उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी ने की राज्यपाल से मुलाकात
Nov 27, 2019 10:35 (IST)
शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उम्मीदवार उद्धव ठाकरे ने की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात.
Nov 27, 2019 10:35 (IST)
वीडियो: एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और अन्य नेताओं ने किया अजित पवार का स्वागत
Nov 27, 2019 10:26 (IST)
महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. शिवसेना प्रमुख ठाकरे गुरुवार को शपथ लेंगे. 
Nov 27, 2019 09:12 (IST)
एनसीपी विधायक रोहित पवार: हमें खुशी है कि अजित पवार लौट गए हैं. वह भी आज यहां हैं. वह एनसीपी का हिस्सा हैं. आगे हम उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे.
Nov 27, 2019 08:58 (IST)
राज्यपाल से मिलने निकले उद्धव ठाकरे. शपथ ग्रहण की देंगे जानकारी.
Nov 27, 2019 08:43 (IST)
मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में नए विधायकों ने ली शपथ.
Nov 27, 2019 08:43 (IST)
मुंबई में विधानसभा में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले: कई नई जिम्मेदारियां हैं. महाराष्ट्र का हर नागरिक हमारे साथ खड़ा है.
Nov 27, 2019 08:43 (IST)
मुंबई: सदन के विशेष सत्र के लिए विधानसभा पहुंचे देवेंद्र फडणवीस. 1
Nov 27, 2019 08:38 (IST)
शिवसेना नेता नीलम गोरहे: हमें खुशी है कि आखिरकार बालासाहेब जी ठाकरे का सपना पूरा हो रहा है.
Nov 27, 2019 08:33 (IST)
यह दिन अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लाया है : सुप्रिया सुले
Nov 27, 2019 08:24 (IST)
अजित पवार, छगन भुजबल, आदित्य ठाकरे ने विधायक के तौर पर शपथ ली.
Nov 27, 2019 08:22 (IST)
प्रोटेम स्पीकर नए विधायकों को दिला रहे हैं शपथ.
Nov 27, 2019 08:05 (IST)
अजीत पवार भी विधानसभा पहुंचे.
Nov 27, 2019 08:04 (IST)
सुप्रियो सुले कर रही हैं नए विधायकों का स्वागत
Nov 27, 2019 08:04 (IST)
प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे विधायकों को शपथ 
Nov 27, 2019 08:01 (IST)
एनडीटीवी से  बोले अजित पवार- मैं एनसीपी के साथ हूं.
Nov 27, 2019 07:59 (IST)
कुछ ही देर में नए विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ.
Nov 27, 2019 07:55 (IST)
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को बताया उनके शपथ ग्रहण के बारे में
Nov 27, 2019 07:54 (IST)
एनसीपी और शिवसेना नेताओं ने रात में की एनसीपी प्रमुख शरद पवार के निवास पर बैठक.
Nov 27, 2019 01:32 (IST)
अमृता फडणवीस ने कहा : हम वापसी करेंगे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मंगलवार को शायरी के जरिए कहा कि हम वापसी करेंगे. 
Nov 27, 2019 01:29 (IST)
आदित्य ठाकरे ने सभी का धन्यवाद किया
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने समर्थन देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि राज्य में स्थिर सरकार देंगे.
Nov 27, 2019 01:29 (IST)
बीजेपी नेता रावसाहेब बोले- अजित पवार ने धोख नहीं दिया
बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि मुझे नहीं लगता अजित पवार ने धोखा दिया है. लेकिन अजित पवार से ये पूछा जाना चाहिए कि वो एनसीपी प्रमुख शरद पवार क्यों मिलने गए थे. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.
Nov 27, 2019 01:27 (IST)
सुबह 8 बजे से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें नए चुने गए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.