विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2020

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार, मुंबई ने 51 हजार केस के साथ वुहान को पीछे छोड़ा

राज्‍य में कोरोना केसों की संख्‍या 90 हजार 787 पहुंच गई है. राज्‍य में अब तक इस वायरस के कारण 3289 लोगों की मौत हुई है. महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई भी कोरोना की महामारी से बेहाल है. यहां 50 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार, मुंबई ने 51 हजार केस के साथ वुहान को पीछे छोड़ा
महाराष्‍ट्र में कोरोना के केस खतरनाक स्‍तर तक पहुंच गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंंबई:

Corona Cases In Maharastra: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोनावायरस के 2 लाख 66 हजार से ज्यादा मामले हैं वहीं, अब तक 7400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, मुंबई ने 51 हजार केस के साथ चीन के वुहान को पीछे छोड़ दिया, जहां से दिसंबर में इस बीमारी की शुरुआत हुई थी. वुहान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार 333 है. वहीं, देश के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट महाराष्ट्र संक्रमितों के मामले चीन से आगे निकल चुका है. चीन में 84 हजार से अधिक मामले हैं.  

महाराष्‍ट्र में  मंगलवार को 2259 नए केस सामने आए, इसके साथ की राज्‍य में आज कोरोना संक्रमण के कारण 120 लोगों की मौत हुई. इन आंकड़ों को मिलाकर राज्‍य में कोरोना केसों की संख्‍या 90 हजार 787 पहुंच गई है. राज्‍य में अब तक इस वायरस के कारण 3289 लोगों की मौत हुई है. महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई भी कोरोना की महामारी से बेहाल है. यहां 51 हजार 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

मुंबई में इस समय कोरोना के केसों की संख्‍या 51 हजार है. शहर में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 1760 लोगों की मौत हुई है. बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. इस बीच देश में भी कोरोना के केसों की रफ्तार थम नहीं पा रही है. राज्‍य में कोरोना के केसों की संख्‍या 2 लाख 66 हजार के पार पहुंच चुकी है. महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, दिल्‍ली और गुजरात कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के मामले 17 हजार के पार पहुंच गए हैं जबकि तमिलनाडु में अब तक 33 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. 

मुंबई के अस्पतालों पर मरीजों की देखरेख में लापरवाही के लगे आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com