Maharashtra Covid-19 Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 33 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 1075 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 583 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10498 पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 7061 संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से आज 27 लोगों की जान गई और मौत का आंकड़ा 459 तक पहुंच गया.
उधर, एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में गुरुवार को कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आने के साथ ही क्षेत्र में अभी तक 369 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. बृहन्मुंबई महानगर पालिक (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले शिव शक्ति नगर, शास्त्री नगर, पीएमजीपी कालोनी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप, इंदिरा नगर, मुस्लिम नगर, चौगुले चाल और कुछ अन्य इलाकों से आए हैं. उन्होंने बताया कि धारावी में संक्रमण से अभी तक 18 लोगों की मौत हुई है.
उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 33610 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1873 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1075 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 8373 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं