महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार, मौतों का आंकड़ा 30 हजार से ऊपर

Maharashtra Coronavirus Cases: मुंबई शहर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,75,974 हो गई, मृतकों की संख्या बढ़कर 8,280 हो गई, राज्य में 2,97,125 कोरोना के एक्टिव केस

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार, मौतों का आंकड़ा 30 हजार से ऊपर

प्रतीकात्मक फोटो.

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) के 23,365 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,21,221 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस बीमारी से 474 और लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30,883 हो गई है. राज्य में बुधवार को 17,559 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली. इसके साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7,92,832 हो गई. अब राज्य में 2,97,125 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है.

मुंबई (Mumbai) में संक्रमण के 2,378 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शहर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,75,974 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 8,280 हो गई. एक दिन में 50 लोगों की मौत हुई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुंबई शहर और उपनगरीय कस्बों को मिलाकर मुंबई संभाग में 5,603 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 4,14,377 हो गई. क्षेत्र में अब तक 14,378 लोगों की मौत हो चुकी है. पुणे शहर में 2,141 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,34,124 हो गई जबकि 26 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,042 हो गई.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)